Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भूपेश सरकार ने खोला खजाना कर्मचारियों में खुशी का माहौल – तरुण सिन्हा

राजनांदगांव : कांग्रेस नेता तरुण ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार नित प्रतिदन रोज नए आयाम लिख रहे हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का भूपेश सरकार ने ख्याल रखा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में सभी वर्गों के लोग खुशहाल हो रहे हैं। इसी तारम्य में छत्तीसगढ़ में आज का दिन सरकारी सेवा में लगे कई वर्गों के कर्मचारियों के लिए बड़ा दिन रहा।

विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के साथ ही, संविदा, दैवेभो और पुलिस सहित कई वर्गों के लिए सरकारी खजाना खोल दिया। सीएम की इन घोषणाओं से सरकारी कर्मियों की जेब में 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा हर साल पहुंचेगा।

तरुण सिन्हा ने आगे कहा कि आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणाएं की जिसमें शासकीय विभागों में कार्य करने वाले अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को 4 हजार रुपए मासिक की श्रम सम्मान राशि दिए जाने की घोषणा के साथ राज्य के लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों को 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा, संविदा वेतन पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को वेतन पर 27 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा, स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह 2 हज़ार रुपये अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की घोषणा, पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये संसाधन भत्ता दिए जाने की घोषणा की है।

Exit mobile version