Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सहसपुर दल्ली में बड़े धूमधाम से बना हनुमान जन्मोत्सव

सहसपुर दल्ली : कलयुग के महाराजा और सनातन संस्कृति के रक्षक श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाते हुए ग्राम सहसपुर दल्ली के युवाओं ने पूरे क्षेत्र में बाइक रैली का आयोजन कर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सिंगारपुर में पूजा अर्चना कर जन्मदिन की बधाइयां श्री हनुमान जी को प्रेषित किया ,साथ ही जगत के कल्याण के लिए भी कामना किया।

जन्मोत्सव के इस अवसर पर बस स्टैंड में महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी रखा था, वहीं नीलेश सिन्हा ने बताया कि यह सनातन संस्कृति का सबसे भव्य त्योहारों में से एक है यह हमें और हमारे अंदर एक भाव प्रकट करता है अपने इष्ट और आराध्य देव की प्रति समर्पित होकर कैसे धर्म की रक्षा के लिए एकता जरूरी है और बाइक रैली के माध्यम से यह एकता युवाओं में देखने को मिली।

वहीं पूरा गांव और आसपास का गांव भी भगवामय होकर भगवा रंग की रगों में रंग गया. हनुमान जी के इस उत्सव को काफी धूमधाम से बड़ी संख्या में शामिल होकर लोगों ने मनाया. बस स्टैंड में बहुत ही ज्यादा प्रसादी वितरण को लेकर उत्साह देखने को मिला, साथ ही साथ रात में ग्राम सहसपुर दल्ली में रामायण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

Exit mobile version