Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कचौड़ी के 8 रुपए मंगना पड़ गया महंगा, मालिक पर फेका गर्म तेल

गाजियाबाद : डासना में कचौड़ी के 8 रुपये मांगने पर आरोपी ग्राहक सोनू ने कचौड़ी विक्रेता राशिद पर गर्म तेल फेक दिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया । पीड़ित शिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया । मामले में राशिद के भाई राशिद ने सोनू के खिलाफ मसूरी पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

आशिफ ने बताया – उनका भाई राशिद की डासना किला के पुराना बाजार में कचौड़ी की दुकान है । सुबह सोनू अपनी बेटी के साथ कचौड़ी के दुकान पर आया और उसने कचौड़ी खाई। रुपये मांगने पर सोनू ने आठ रुपये पेटीएम करूँगा ऐसा कहा । राशिद ने अपना पेटीएम ( PAYTM ) चेक किया तो पैसे नहीं आए थे।

 

राशिद ने पैसे मांगे तो सोनू ने अपनी बेटी को पास में खड़े एक व्यक्ति को पकड़ा दी और राशिद पर गरम तेल से भरी कड़ाही पलट दी । मसूरी थाना प्रभारी रविंद्र चंद पंत ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Exit mobile version