Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बाइक और एक्टिवा बेचने निकले थे चोर, 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : बाइक चोरी में 5 अपचारी बालक समेत 7 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि सासाहोली गांव रेस्ट हाउस के पास 3 लड़का बिना नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा एक्टिवा मोपेड बिना नंबर प्लेट अपने में कब्जे में रखा हुआ जो संभवत चोरी का हो सकता है बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है उक्त सूचना पर पुलिस स्टाफ हमराह गवाहान सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही के लिए रवाना हुआ।

3 लड़के मिले जिसके पास से 1 मोटरसाइकिल पैशन प्रो लाल रंग बिना नंबर प्लेट का और एक एक्टीवा काला रंग बिना नंबर प्लेट का पूछताछ करने पर अपना नाम तरूण ध्रुव एवं उनके साथी विधिसंघर्षरत बालकगण जिनके कब्जे में रखे उक्त मोटरसाइकिल एवं एक्टीवा के कागजात प्रस्तुत करने के संबंध में धारा:-91 जा.फौ.का नोटिस दिया जो कोई कागजात नही होना लिखित देकर बताया कि एक माह पूर्व रेल्वे स्टेशन मांढर से मोटरसाइकिल पैशन प्रो को चोरी करना व बैकुण्ठ रेल्वे स्टेशन से एक्टीवा को चोरी करना।

नंबर प्लेट निकालकर फेंक देना तथा दोनो मोटरसाइकिल को तीनो अपने-अपने काम से चलाना व मोटर सायकल/एक्टीवा को बिक्री हेतू ग्राहक का तलाश करना इसी दौरान पुलिस की नजर हम पर पड़ना मो.सा./एक्टीवा को पकड़ लेना मौके से मोटरसाइकिल पैशन प्रो रंग लाल काला जिसका नंबर प्लेट नही है जिसका इंजन नंबर HA10EUFHL00994 चेचिस नंबर MBLHALOBSFHLO1073 कीमत 30 हजार ₹ एवं एक्टीवा काला रंग जिसका नंबर प्लेट नही है, इंजन नंबर JF91EG5054190 चेचिस नंबर ME4JF918KMG054001 कीमत 30 हजार ₹ चोरी का माकूल संदेह पर अपराध धारा:-41(1+4) जा.फौ./379,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से विधिवत समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपी/अपचारी बालक के विरुद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी की जाकर सूचना उसके परिजनों को दी गई है आरोप धारा अजमानतीय होने व असल माल दावेदार की पतासाजी विवेचना अपूर्ण होने न्यायिक रिमांड कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Exit mobile version