Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

GST की बड़ी कार्रवाई, 26 करोड़ का हुआ टैक्स फ्रॉड, आरोपी गिरफ्तार 

रायपुर : टैक्स चोरी के मामले में रायपुर जिले की GST टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अगस्त्य एंटरप्राइजेज और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। व्यापारी ने अलग-अलग फर्म के नाम पर लगभग 26 करोड़ की टैक्स चोरी की थी। लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल ने प्रदेश के अलग–अलग बोगस फर्म से 2023 से 2025 तक 144 करोड़ की खरीदी की। जिसका इनपुट टेक्स क्रेडिट का लाभ लेकर अन्य जिलों के व्यापारियों को पास ऑन कर के लगभग 26 करोड़ का लाभ लिया।

इन बोगस फर्म के नाम पर हुई खरीदी

हुसैनी इंटरप्राइजेस, धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, महावीर इंटरप्राइजेस, यूनिक इंटरप्राइजेस, अंसारी ट्रेडर्स, विनायक वेंचर्स, ललित ट्रेडलिंक और अगस्त्या इंटरप्राइजेस के नाम लगभग 144 करोड़ की बोगस खरीदी की गई है। जिससे शासन को करीब 26 करोड़ की टैक्स हानि पहुंची है।

पेपर में मृतक को बताया जिंदा

अमन अग्रवाल ने ऐसे–ऐसे व्यक्तियों के नाम से बोगस फर्म तैयार किया जिनकी मृत्यु 2010 में हो गई थी। लेकिन 2013 और 15 में उससे खरीदी दिखाई गई।

स्टेट जीएसटी की पहली गिरफ्तारी

फिलहाल लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल को स्टेट GST की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह स्टेट GST द्वारा की गई पहली गिरफ्तारी है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version