Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दुर्ग वन विभाग की घोर लापरवाही

दुर्ग पाटन; नवनिर्मित रानीतराई से बटरेल मार्ग के किनारे वन विभाग द्वारा लगाए गए, लगभग 3000 पौधे पानी और देखरेख के लापरवाही के कारण गर्मी में झुलस कर मरने लगे हैं विदित हो कि साल भर पहले ही सड़क के किनारे विभाग द्वारा पेड़ों के पौधे लगाए गए थे, पर गर्मी लगते ही पानी की उचित प्रबंध न होने के कारण पेड़ सूख कर मरने लगे हैं।



बता दे की अभी तक विभाग ने पानी का उचित इंतजाम नहीं किया है.जल्द ही इंतजाम नहीं किया जाएगा तो सभी पेड़ सूखकर मर सकता है.  पर्यावरण युवा मित्र मंडल द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से इन पेड़ों पर पानी डाला जा रहा है पर साधन और सुविधा के अभाव में उस स्तर का प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं, कि सभी पेड़ों को बचाया जा सके।



ज्ञात हो की 1 साल पहले ही पर्यावरण सहेजने के उद्देश्य से ग्राम बटरेल के युवा मित्रों द्वारा युवा मित्र मंडल का गठन किया गया था। और आज यही मित्र मण्डल मरने लगे पौधो को जिंदा करने की उद्देश्य से पौधो मे पानी डालने का कार्य कर रहे है जो प्रसंसनीय है।

Exit mobile version