Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भाजपा पिछडा़ वर्ग मोर्चा भिलाई करेगा प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत

भिलाई : भारतीय जनता पार्टी पिछडा़ वर्ग मोर्चा की बैठक प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला भिलाई के केन्द्रीय कार्यालय मे की गई।जिसमे पिछडा़ वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि मान मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल मे भारतवर्ष ने जो ऊचाइयाँ विश्व पटल पर पाई है वैसा पिछले 70 वर्षों मे कभी नही रहा अतः ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री का स्वागत भव्य होना चाहिए।आप सभी अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

वही बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू ने कहा कि मान प्रधानमंत्री जी ने वास्तव मे पिछडा़ वर्ग मोर्चा की सुध ली और केन्द्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों मे 27% आरक्षण का लाभ दिला रहे है और संगठन मे भी पिछडा़ वर्ग प्रकोष्ठ को मोर्चा का दर्जा दिये।

मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुंदर लाल साहू ने कहा कि मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को वंदे भारत,आई आई टी भिलाई, एम्स जैसी सुविधायें देकर आम जनमानस को सहुलियत प्रदान की।बैठक का संचालन महामंत्री केशव पटेल एवं विनोद गुप्ता ने की वही कोषाध्यक्ष कमल नारायण चंद्राकर ने आभार प्रदर्शन किया।

बैठक मे विशेष रुप से प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी रमेश सोनवानी,जिला मीडिया प्रभारी रामकुमार साहू जिला उपाध्यक्ष कैलाश सोनकर,श्रीमती काजल ताम्रकार,रमेश यदु कार्यालय मंत्री श्रीमती मंजूषा साहू,योजना डहाके मंत्री पवन यादव,शीतल चक्रधारी,विक्रम साहू,कोमल चंद लिल्हारे,मीडिया सह प्रभारी पी किरण,मंडल अध्यक्ष गण देवनारायण साहू ,नरेश यादव,पंकज वर्मा,अजय निर्मलकर,परसराम साहू,सह कोषाध्यक्ष राजकपूर साव ,हरिश कुमार,पंचराम साहू,श्यामसुंदर राठौर,रमेश ताम्राकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version