नगरपालिका परिषद अमलेश्वर दुर्ग क्षेत्र के खुड़मुडा़ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास एवं भव्य रुप से श्री राम जानकी अखाड़ा समिति खुड़मुडा़ एवं समस्त नगरवासियों द्वारा पारंपरिक अखाड़ा एवं मातर मनाया गया
वार्ड क्रमांक 07 श्री क्षत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद खुबी राज ने बताया कि हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक अखाड़ा समिति के द्वारा आयोजित किया जाता है और नगरवासियों द्वारा बड़े ही अनुशासन पुर्वक देखा जाता है अखाड़ा हम लोगों का पारंपरिक एवं पुर्वजों का कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करता है
अखाड़ा एवं मातर कार्यक्रम में श्री राम जानकी अखाड़ा समिति के उस्ताद एवं टीम और वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद भेजलाल सोनकर जी, वार्ड क्रमांक 5के पार्षद दीपक घिंघोडे़ जी, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद प्रतिनिधि कुमार साहू जी वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद खुबीराज सोनकर एवं समाज प्रमुख , एवं जनप्रतिनिधियों सहित नगरवासियों की उपस्थिति रही।
