Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नवागांव B मे भव्य कबड्डी प्रतियोगिता

अभिषेक सेन की रिपोर्ट/पाटन :स्वस्तिक क्रीड़ा मंडल नवागांव के सानिध्य में एक दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम नवागांव B मे किया जा रहा है ।

इस कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री-अशोक साहू(उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग),राजेश ठाकुर(अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगांव R),रमन टिकरिहा(सभापति जनपद पंचायत पाटन),रूपचंद साहू (सभापति जनपद पंचायत पाटन),किशोर चंद्राकर(सेक्टर प्रभारी बेल्हारी),प्रेमप्रकाश पाण्डे(अध्यक्ष N.S.U.I जामगांव R),भेष आठे( जोन प्रभारी पाटन), चंद्रभान साहू(सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव),युवराज साहू(उपसरपंच ग्राम पंचायत नवागांव),नीलकंठ यादव(सेक्टर प्रभारी टेमरी),कार्तिकराम टंडन(वरिष्ठ नागरिक नवागांव),जीवधन साहू(उपाध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज बेल्हारी),थानुराम साहू(पूर्व उपसरपंच ग्राम पंचायत नवागांव),पन्ना साहू(पंच नवागांव), टहलराम नेताम,भीषम साहू, नीलकंठ साहू, घनश्याम साहू, महेंद्र साहू, दिलेश्वर साहू,दयानंद साहू, कोर्राम, निरंजन साहू, हेमलाल साहू, रूपेश साहू जी रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर किया और मैदान में खड़े प्रतियोगी टीम के सभी खिलाड़ियों के बीच टॉस उछाल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर समिति के-थामेश्वर साहू, जयंत साहू, विवेक कुमार, खिलेश्वर साहू, अजय बघवा, ऐनु यादव, विनोद, दुष्यंत साहू, जितेंद्र साहू,मनीष कुमार, जितेश्वर साहू, पंकज यादव, वासु मंडल, मोहन यादव, उमेश यादव, रमेश कुमार, कुलेश्वर साहू, नीरज, सुभाष साहू, नीलेश साहू, एवं समस्त आयोजक समितिगण/ग्रामवासी नवागांव B उपस्थित थे।

Exit mobile version