अंडर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन माननीय सांसद विजय बघेल जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया 
आज सुबह भिलाई के बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड में उड़ीसा और गुजरात की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस अवसर पर हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय विजय बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दोनों टीमों की खिलाड़ियों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया और विजेता टीम को बधाई दी।
सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश की बेटियाँ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आने वाले समय में यही खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ताकि वे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
इस अवसर पर सीएससीएस (CSCS) के अंडर-16 के आधिकारिक सेलेक्टर परमजीत सिंह और आधिकारिक अंपायर हरप्रीत सिंह ने भी माननीय सांसद का बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड में हार्दिक स्वागत किया।
यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के तत्वावधान में संपन्न हो रही है और आने वाले दिनों में अन्य राज्यों की टीमें भी यहां अपने मैच खेलेंगी।