Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

खैरागढ़ में जिला स्तरीय राज्योत्सव का हुआ भव्य आयोजन

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए प्रदीप बोरकर की रिपोर्ट 

खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर कल रात जिला मुख्यालय खैरागढ़ के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खैल मैदान में राज्योत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खैरागढ़ यशोदा निलांबर वर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की जिलेवासियों को बधाई एवं शुभाकामनाएं दी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छ.ग. की परंपरा संस्कृति एवं त्यौहार को सहेजने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए खुशी और सौभाग्य का दिन है, जिला गठन के बाद पहली बार राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीयगढ़िया ओलंपिक का भी जिला मुख्यालय में आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक खेल का भी प्रदर्शन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदर्शित की गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। इससे व्यापारी भाईयों की भी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में छ.ग. में लगातार विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत गोबर एवं गौ-मूत्र की खरीदी की जा रही है। विधायक वर्मा ने राज्योत्सव में शामिल कलाकारों को अपनी बधाई एवं शुभाकामना दी। स्वागत उद्बोधन के दौरान कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने कहा कि नया जिला का यह पहला राज्योत्सव है एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का बेहतर आयोजन हुआ, विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाया गया।

कलेक्टर ने बताया कि नया जिला की गरिमा के अनुरुप भविष्य में भी इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए जारी रखेंगे। डॉ. सोनकर ने आम नागरिकों को राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्योत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

छ.ग. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य, आयुष, मछली पालन, पशुधन विकास विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, जनसंपर्क विभाग, आदिवासी विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विद्युत विभाग, जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन, छुईखदान बुनकर सहकारी समिति, नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पंचायत छुईखदान-गंडई, छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक आदि विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई गई थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा छ.ग. महतारी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन किया गया एवं छ.ग. राजगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरा विधायक की उपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 10 छात्राओं को सरस्वती सायकल प्रदाय योजना के तहत निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष खैरागढ़ लीला प्रकाश मंडावी, जनपद अध्यक्ष छुईखदान नीना विनोद ताम्रकार, नगर पालिका अध्यक्ष खैरागढ़ शैलेन्द्र वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष छुईखदान शपार्तिका संजय महोबिया, नगर पंचायत अध्यक्ष गंडई चेतन राम देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई-छुईखदान रेणुका रात्रे, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी एवं टकेश्वर साहू, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सांस्कृतिक संध्या ने लोगों का मनमोहा-जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठा के छात्राओं द्वारा छत्तीगढ़ के पारंपरिक राउत नाचा की शानदार प्रस्तुति दी गई। परंपरागत वेशभूषा में सजधज कर छत्तीसगढ़ी हाना एवं दोहा के जरिए राउत नाचा का प्रदर्शन किए। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खैरागढ़ द्वारा करमा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति, शासकीय हाईस्कूल अमलीपारा, रानी रश्मि देवी महाविद्यालय, शा.उ.मा.वि. ठेलकाडीह के बच्चों ने पंथी नृत्य, माईल स्टोन के नन्हे बच्चों ने अरपा पैरी के धार की शानदार प्रस्तुति दी। बैहाटोला के कलाकारों ने गेड़ी नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीता। इसके अलावा अन्य कलाकारों की टीम ने भी अपनी बेहतर प्रदर्शन किया।

Exit mobile version