Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

रायगढ़ : लगातार बाढ़ के खतरे के बाद कलेक्टर रानू साहू ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में 3 दिन का अवकाश जारी किया हैं। कलेक्टर ने आदेश में आज से 18 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद रखने के साथ ही उन स्कूलों के शिक्षक, रसोईयाऔर सफाई कर्मचारियों को बाढ़ राहत कैम्प में सहयोग करने का आदेश दिया हैं।

स्कूल बंद का निर्देश जारी

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का कहर रायगढ़ जिला में भी देखा गया हैं। पुसौर एवं बरमकेला विकासखंड अंतर्गत बहुत से गांव में बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। एक दिन पहले कलेक्टर रानू साहू और एसपी अभिषेक मीणा ने ग्राउंड जीरों पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था।

स्कूल बंद करने की तारीख

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कराने के साथ कलेक्टर रानू साहू ने प्रभावित ग्राम के शालाओं में 16 से 18 अगस्त तक को बच्चों के लिए अवकाश का आदेश जारी कर दिया हैं। स्कूल के शिक्षक, रसोईया और सफाई कर्मी को बाढ़ राहत कैंप में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है।

देखे आदेश 

Exit mobile version