Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

GOVT JOB : पाटन के स्वामी आत्मानंद में शिक्षक एवं आया के पदों पर भर्ती

दुर्ग-पाटन : पाटन के स्वामी आत्मानंद में शिक्षक एवं आया के पदों की भर्ती। डीआरएस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिला दुर्ग (छ.ग.) में अंग्रेजी माध्यम हेतु LKG एंव UKG की कक्षाओं के संचालन एंव अध्यापन हेतु सत्र 2022-23 हेतु शिक्षक एवं आया के सविदा पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन आमंत्रित किया जाता है ।

जिसका विवरण निम्नानुसार है : पदनाम शिक्षक – 2 पद ( सैलरी 12 हजार रूपए प्रति माह ) , आया के 1 पद ( सैलरी 8 हजार रूपए प्रति माह ) , की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी ( 102 ) कक्षा उर्तीर्ण व मांटेसरी डिप्लोमा आठवी कक्षा उत्तीर्ण अनुभव वेतनमान ( यदि हो 12000 ( नियत ) 8000 ( नियत ) आवेदन करने की अंतिम तिथि 01/12 /2022 01/12/2022 ।

टीप :

  1. इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र में पूर्णकर निर्धारित समय अवधि में उपरोक्त कार्यालय के पते पर अतिम तिथि तक प्रेषित करें । अतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा ।
  2. अभ्यर्थी का चयन शासन द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत् मापदंडों के अनुसार किया जायेगा । जिसकी सूचना मोबाईल नंबर के माध्यम यथा संभव सूचित किया जायेगा।
  3. चवन के दौरान स्थानीय आवेदकों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी ।
  4. इनकी नियुक्ति सविंदा शिक्षक / आया के रूप में होगी इनका कार्यकाल 1 वर्ष के लिए होगा और यह नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थायी तौर पर होगी।
  5. साक्षात्कार के लिए आवेदकों को दूरभाष / मोबाईल न से सूचित किया जायेगा ।
  6. आवेदन पत्र को रजिस्टर डाक से कार्यालय के पते पर ही भेजना अनिवार्य है । Kchereis प्राचार्य डीआरएस स्वामी आत्मानंद शा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन जिला- दुर्ग ( छ.ग. )
Exit mobile version