Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, होली से पहले मिल सकती है खुशखबरी

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, होली से पहले मिल सकता है खुशखबरी

नईदिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले खुशखबरी मिल सकती है। मार्च के पहले हफ्ते कैबिनेट के बैठक में कर्मचारियों के (DA) महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बता दे की (DA) महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। और अगर केंद्र सरकार (DA) महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला करती है, तो उससे लाखों कर्मचारियों को 15 दिनों के बाद ही बड़ा तोहफा मिल पाएगा।

इस बात लेकर सरकार का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में (DA) महंगाई भत्ते को बढ़ाया जा सकता है। 4 फीसदी (DA) महंगाई भत्ते बढ़ने के बाद लाखों कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी। वहीं वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का (DA) 38 फीसदी है, जिसे 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी तक किया जा सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों के 2023 जनवरी से बढ़े (DA) का भुगतान मार्च की सैलरी में शायद किया जा सकता है।

हर साल सरकारी कर्मचारियों के (DA) और पेंशनरों के DR में दो बार बढ़ोतरी करता है। और पहले जनवरी में फिर जुलाई में। AICPI के आंकड़ों के अनुसार यह आंकड़े दिसंबर 2022 तक के आए हैं। तो इस हिसाब से (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। 2022 दिसंबर तक CPI (IW) का आंकड़ा 132.3 पर बना हुआ है। वहीं आंकड़ों से यह साफ है कि महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

4 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने के बाद 42 फीसदी हो जाएगा। और अब 18,000 रुपये के मूल वेतन पर हर महीने 720 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। अभी के टाइम में 38 फीसदी (DA) पर सरकारी कर्मचारियों को 6,840 रुपए मंहगाई भत्ता हर महीने मिलता है। और बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को हर महीने 7,560 रुपये मिलेंगे।

वर्तमान में 1 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है। (DA) में पिछला संशोधन 28 सितंबर, 2022 को किया गया था, जो की 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी था। केंद्र ने जून, 2022 को समाप्त अवधि के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के 12 मासिक औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर डीए को चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया था।

Exit mobile version