छत्तीसगढ़/बालोद : जिला के दल्लीराजहरा रेल्वे स्टेशन (Dallirajhara Railway Station) में मालगाड़ी ले जाने वाली इंजन पटरी से अलग हो गई। जिसके कारण से ट्रेक क्र. 1,2,3 प्रभावित हुई। मालगाड़ी का इंजन पटरी से अलग हो गया।
आज सुबह अंतागढ़ से दुर्ग जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि, यह हादसा कल शनिवार की देर रात लगभग 1 बजे हुआ है।
पैसेंजर ट्रेन स्टेशन में न रुककर ट्रेक क्रमांक 4 में रुक गयी, जिसके वजह से यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने के लिए ट्रेक 4 में जाना पड़ा। हालांकि, इस हादसे की वजह अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाया है। इस हादसे की जांच की जा रही है।