Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कांडकेला में सुने मन की बात, अटल चौक को सफाई कर मनाया गया सुशासन दिवस

गोहरापदर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप ने शक्ति केंद्र भेजीपदर के कांडकेला बूथ में उपस्थित होकर मन की बात सुन कर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया।अटल चौक कांडकेला में सफाई अभियान कर तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर नमन किये एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी जिन्दाबाद,अमर रहें के नारे लगाते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप ने कहा कि श्रध्देय अटल बिहारी बाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के पित्र एवं युग पुरुष है उनके विचारशीलता दर्शन करोड़ो लोगों के लिए प्रेरणा पुंज है वर्तमान राजनीतिज्ञ श्रद्धेय बाजपेयी को सुनकर राजनीति में शामिल हुए है हम सभी छत्तीसगढ़वासी उनके ऋणी है जिनके माध्यम से छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया है।

उनके हिंदी के प्रति गहरी रुचि साहित्य जगत में कीर्तिमान स्थापित किये है 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के करोड़ो कार्यकर्ता उनके पुण्यस्मृति में सुशासन दिवस के रूप में मनाते है इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपाई सुफेद साहू,शेखर साहू,बूथ अध्यक्ष पुलस्त साहू,भीमाधर बिसी, तीर्थुराम ठेला, मिश्रीलाल साहू,विनोद नायक,हैसियत साहू,प्रहलाद नेगी,तेजराज साहू,सिकधर साहू सहित कार्यकर्तागण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version