Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बाड़ी के जमीन अंदर मिली प्रेमिका का शव, प्रेमी फरार

जमीन की खुदाई में निकली प्रेमिका की लाश

रायगढ़ : जिले से सनसनीखोज मामला सामने आ रहा है जहां कब्र खोदकर निकाली गई महिला की लाश। बंद मकान की बाड़ी में जमीन के अंदर महिला का शव दफ्न था। 17 दिनों से महिला का फोन नहीं लग पाया तब जाकर बड़ी बहन किसी अनहोनी की आशंका से उसके घर गई। यहां घर के पीछे जमीन में दबी बहन की साड़ी और उसके पैरों की उंगलियां दिखाई दी। फिर तुरंत पुलिस को जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस और वहां खुदाई कराई, तो महिला की लाश मिली।

मजदूर जमीन की खुदाई करते हुए

बता दे की परिवार वालो ने उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। जिस महिला की लाश मिली है, उसकी शिनाख्त कांति यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है। कांति चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के माझापारा की निवासी थी। कांति के पिता गोपालराम यादव ने बताया कि 1 सितंबर से उनकी बेटी का फोन स्विच ऑफ बता रहा था। उनके पिता ने 17-18 दिनों में कई बार उसे फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल हमेशा बंद मिलता था।

जमीन की जांच करती हुई पुलिस

जिससे उनके परिवार वालो को अनहोनी की आशंका हुई। इस बीच उन्हें शुक्रवार 16 सितंबर को जानकारी मिली थी कि कांति का प्रेमी खगेश्वर अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहा है। पिता गोपालराम ने बताया कि जानकारी मिलने पर वे तुरंत कुनकुरी अस्पताल पहुंचे और अपनी बेटी कांति के बारे में पूछा, लेकिन वो गोलमोल जवाब देने लग गया, जिससे उनका शक उस पर बढ़ गया। और मौका देख वो अस्पताल से फरार हो गया।

Exit mobile version