Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

स्कूल से घर जा रही थी छात्रा, युवक ने रास्ता रोककर किया दुष्कर्म, घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिला में स्कूली बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। स्कूल से घर जा रही छात्रा से आरोपी ने दुष्कर्म किया था। इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन ली। पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी रामवतार ध्रुव ने बताया कि, रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में थाने को कल शाम शिकायत मिली थी कि स्कूल से घर आ रही तीन नाबालिग बच्चियों का रास्ता युवक ने रोक लिया और एक मासूम को पकड़ लिया। वहीं अन्य बच्चियों को वहां से भगा दिया। जिसके बाद आरोपी पास के अरहर की खड़ी फसल की आड़ में ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी की और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेस कर जेल भेज दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यह मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version