Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाटन वृहत्ताकार सहकारी समिति की हुई वार्षिक आय व्यय की आम सभा

(संतोष देवांगन) पाटन : वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित पाटन की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें 2023-2024 आय व्यय का जानकारी सभी किसानों को दिया गया। किसानों को ऋण लेने के लिए आमंत्रित किया 2023-2024 ऋण वितरण का लक्ष्य 335.00 लाख था, जिसकी पूर्ति 315.00लाख हुआ। वर्ष 2024-2025 मे त्रण वितरण का लक्ष्य 400.00लाख है जिसकी पूर्ति अभी तक 346.22 लाख हुआ है।

तथा ऋण वितरण जारी है जिसकी वसूली पूर्णता आने की संभावना है। वहीं पिछले वर्ष समिति की कुल मांग 353.22 था जिसकी वसूली 349.68 हुआ जो की वसूली का 99% है समिति मैं कुल 1288 कृषक परिवार है। जिसमें 1065असक्त 130 सशक्त इस तरह से कुल 1195सदस्य है। वह चालू वर्ष में कुल29 नए सदस्य की भर्ती हुई है व 90 अग्रणी कृषक है।

समिति की बचत अमानत 52.16लाख है जिसमें 507खाता धारक हैं जमा राशि का 50.49लाख फिक्स तथा 17.41लाख बचत सेविंग मैं जमा है आय व्यय की जानकारी समिति के प्रबन्धक सुकालूराम वर्मा ने दिया इस बैठक में नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,जिला पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी,नागेन्द कश्यप,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष बीरेंद्र वर्मा,केशव बंछोर,पार्षद लीलेश वर्मा,सागर सोनी,छबिश्याम देवगन,जितेन्द्र मिश्रा,सियाराम वर्मा,लोकेश नायक,छोटू देवांगन,केवल देवांगन,सह प्रबंधक शेखर कश्यप,चंदू साहु,रोहित यादव सहित किसान बंधु उपस्थित थे।

Exit mobile version