Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

Big Breaking gariyaband गरियाबंद पुलिस ने पिता के हत्यारे पुत्र को किया गिरफ्तार

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट 

गरियाबंद— मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम सढ़ौली का है जहां शराबी पिता के द्वारा रोज रोज के झगड़ा लड़ाई से तंग आकर अपने ही बुजुर्ग पिता की हत्या कर दिया गया 01.07.2022 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में सूचनाकर्ता संतोष यादव पिता सहित यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम सढ़ौली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके पिता सहित यादव मिर्गी बीमारी के कारण चक्कर खाकर खाट से जमीन में गिर गया जिससे सिर में चोट आया है।

जिसे 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल गरियाबंद लाये थे जहां डॉक्टरों द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किया गया है कि रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में मर्ग क्रमांक 30/2022 धारा 174 जा०फौ० कायम कर शव का पीएम जिला अस्पताल गरियाबंद में कराया गया। जिसके बाद मर्ग जांच दौरान गवाहों के कथन, शव के निरीक्षण व शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि आरोपी संतोष यादव के द्वारा अपने पिता को हाथ मुक्का से मारपीट कर सिर को दीवाल में ठोकर मार कर हत्या कर दिया। जिसके बाद सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक धारा 302 भादवि दर्ज किया गया।

मामला गंभीर प्रकृति का होने से जिला के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे०आर० ठाकुर के दिशा-निर्देश, में आरोपी पता तलाश हेतु टीम बनाकर पता तलाश की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर ने आरोपी संतोष यादव को ग्राम सढ़ौली के गौठान के पास छुपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी संतोष यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर घटना समय पहने खून लगे कपड़ों को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गौतम चंद गावड़े, सउनि राजेश चंद मिश्रा,डिगेश्वर साहू, मुकेश टोप्पो, मुरारी यादव, योगेश ठाकुर, डिलोचन रावटे, रवि सोनवानी, सत्यप्रकाश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version