Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

किंग्स टाउन सोसाइटी डूंडा में गणपति उत्सव की धूम

किंग्स टाउन सोसाइटी डूंडा में गणपति उत्सव की धूम

रायपुर : पुराना धमतरी रोड स्थित किंग्स टाउन सोसाइटी डूंडा में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है । दोनों समय गणपति जी की आरती में किंग्स टाउन सोसाइटी के सभी निवासी हिस्सा ले रहे हैं वहीं रोज आरती के बाद विभिन्न तरह के आयोजन जिसमें बच्चों के डांस, कराओके सिंगिंग, थाली सजाओं प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए परिधान विशेष की प्रतियोगिता, भजन आदि का आयोजन किया जा रहा हैं ।

किंग्स टाउन गणेश उत्सव समिति के आयोजन का यह पहला वर्ष है । शहर के मध्य एक बड़ी सोसाइटी के नाम से किंग्स टाउन सोसाइटी को जाना जाता है । सोसाइटी के मध्य में भव्य शिव मंदिर स्थापित किया गया है मंदिर प्रांगण में गणपति जी की प्रतिमा स्थापित कर भव्य रूप से गणेश उत्सव का पर्व मनाया जा रहा है ।

कार्यक्रम समिति द्वारा किसी को अध्यक्ष या सचिव की जिम्मेदारी  देकर सभी को अध्यक्ष और सचिव मानते हुए एक पारिवारिक वातावरण में समिति का कार्यक्रम नियमित रूप से चल रहा है ।
उक्ताशय कि जानकारी कॉलोनी में निवास करने वाले और समिति में सदस्य अमित गौतम ने दी ।

Exit mobile version