किंग्स टाउन सोसाइटी डूंडा में गणपति उत्सव की धूम
रायपुर : पुराना धमतरी रोड स्थित किंग्स टाउन सोसाइटी डूंडा में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है । दोनों समय गणपति जी की आरती में किंग्स टाउन सोसाइटी के सभी निवासी हिस्सा ले रहे हैं वहीं रोज आरती के बाद विभिन्न तरह के आयोजन जिसमें बच्चों के डांस, कराओके सिंगिंग, थाली सजाओं प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए परिधान विशेष की प्रतियोगिता, भजन आदि का आयोजन किया जा रहा हैं ।
कार्यक्रम समिति द्वारा किसी को अध्यक्ष या सचिव की जिम्मेदारी देकर सभी को अध्यक्ष और सचिव मानते हुए एक पारिवारिक वातावरण में समिति का कार्यक्रम नियमित रूप से चल रहा है ।
उक्ताशय कि जानकारी कॉलोनी में निवास करने वाले और समिति में सदस्य अमित गौतम ने दी ।
