Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

लग्जरी कार से 76 लाख का गांजा जब्त, स्मगलर फरार… पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बलरामपुर : रघुनाथनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लग्जरी एसयूवी कार से 76 लाख रुपए के गांजा को जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, कमलपुर गांव में लग्जरी पजेरो वाहन खड़ी है। पजेरो वाहन में अवैध सामान का परिवहन किया जा रहा है।

इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस दौरान अलग-अलग बोरों में भरे हुए गांजे का पैकेट मिला है। वाहन से 368 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 76 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही गाड़ी छोड़कर तस्कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने अज्ञात गांजा तस्कर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई शुरू की है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि, तस्कर ओडिशा से लेकर मध्य प्रदेश की ओर जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से तस्कर गांजा तस्करी करने में नाकाम हुए।

Exit mobile version