Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गैंगस्टर अमन साहू रायपुर पुलिस की रिमांड पर 19 अक्टूबर तक रहेगा, हो सकते हैं बड़े खुलासे !

रायपुर : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कुख्यात गैंगस्टर (Notorious gangsters) अमन साहू को आज सीबीआई स्पेशल मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अमन साहू को 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। इसी दौरान पूछताछ के समय अमन साहू के वकील की उपस्थिति की भी अनुमति दी गई है। अब राजधानी रायपुर पुलिस कुख्यात गैंगस्टर से आगे की पूछताछ करेगी, इसके तहत उसकी आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि, गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर पुलिस (Raipur police) ने एक दिन पहले ही प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड राज्य से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 40 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ कड़ी सुरक्षा में सोमवार तड़के उसे राजधानी रायपुर लाया गया।

अमन साहू पर रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोलीबारी कराने का आरोप है। इस मामले में पहले ही पुलिस ने गैंग की एक महिला सदस्य सहित 12 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रायपुर पुलिस ने अमन साहू को आज कोर्ट में पेश करेगी और उसकी रिमांड की मांग करेगी, जिससे गोलीकांड में और भी जानकारी हासिल की जा सके।

झारखंड राज्य में अमन के खिलाफ दर्ज हैं दर्जनों मामले

गैंगस्टर अमन के खिलाफ झारखंड में दर्जनों मामले दर्ज हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन झारखंड के अलग-अलग कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई होती है। इसके साथ ही वह कट्टर अपराधी (Hardcore Criminal) है। इस लिहाज से गिरिडीह जेल प्रशासन अमन की पेशी और सुरक्षा का हवाला देकर अमन को प्रोटेक्शन वारंट में भेजने से बचती है।

जानिए पूरी घटना

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाने के पास स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर 13 जुलाई 2024 को करीब 11 बजे पल्सर बाइक सवार दो शूटरों ने दफ्तर के बाहर पार्किंग एरिया में फायरिंग की। वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर कार में बैठे कारोबारी के ड्राइवर और कर्मचारी घबरा गए और जान बचाकर ऑफिस के अंदर भागे।

इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग में 2 से 3 राउंड गोली चलाई। घटना के बाद नकाबपोश शूटर्स मौके पर फरार हो गए। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की। वहीं, गोली चलाने वाले युवकों की बाइक JH 01 DL 4692 को तेलीबांधा क्षेत्र से बरामद किया गया।

गोलीकांड के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड और पंजाब में स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों राज्यों से अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version