Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सातधार में गादी माई की दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया

गरियाबंद : ग्राम पंचायत पतोरादादर के आश्रित ग्राम सातधार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी की दशहरा पूजा बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे गादी माई का पुजारी चिंता राम नेताम एवम बैगा सुकचंद नेताम से पूछने पर पता चला कि यहां पर जो भी श्रद्धालु आते हैं और माता जी से मन्नत मांगते हैं।

उनकी मनोकामना पूर्ण होती है इस देवी मां को इस क्षेत्र की प्रमुख देवी मानी जाती है इस क्षेत्र के लोग देवी को आदिकाल से मानते आ रहे हैं ऐसी मान्यता है कि इस क्षेत्र में जो भी आपदा आती है माता जी के शरणो में जाने से समस्या का समाधान करती है इस त्यौहार में गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी शामिल हुए एवम जिला गरियाबंद एवम प्रदेश वासियों के खुशहाली के लिए माता जी से आशिर्वाद मांगा उनके साथ क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।

Exit mobile version