Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

यूथ रेडक्रास सोसाइटी द्वारा छात्र-छात्राओं का निशुल्क रक्त एवं स्वास्थ्य परीक्षण

दुर्ग पाटन : शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन की यूथ रेडक्रास सोसायटी द्वारा दिनांक 21/09/ 2022 को महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं का निशुल्क सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण (वजन एवं ऊंचाई) एवं रक्त परीक्षण (रक्त समूह एवं हीमोग्लोबिन प्रतिशत) तथा नेत्रों में रंग वर्णांधता का भी परीक्षण किया गया जिसमे लगभग 142 छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रति वर्षानुसार होने वाले इस आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के डॉ. आशीष शर्मा (बी.एम.ओ.) श्री के.के. वर्मा (सुपरवाइजर) श्रीमती साधना एवं नंदकिशोर (एम.एल.टी.) एवं श्री एल.एस. ठाकुर व एम.आर. शेख (नेत्र सहायक अधिकारी) का विशिष्ट सहयोग रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. शोभा श्रीवास्तव एवं डॉ. साधना रहटगांव कर द्वारा सरस्वती पूजा से किया गया।

इस अवसर पर डॉ. शोभा श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को स्वयं के के स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहने की एवं ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक सहभागिता करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डी.के. भारद्वाज (प्रभारी, यूथ रेडक्रास) द्वारा किया गया। रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स के रूप में कु. पुष्पांजलि, कु. जानवी, कु. खुशबू , कु. श्रेजल एवं अन्य सभी ने सराहनीय कार्य किया ।

Exit mobile version