Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सनकी ने पुलिसकर्मी पर उठाया हाथ, अस्पताल से सनकी युवक गिरफ्तार

बिलाईगढ़ : नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक ने इलाज को लेकर हंगामा किया है। इस बीच मरीजों के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन युवक हंगामा करते रहा।

बिलाईगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक इलाज कराने के लिए आया था। इस दौरान युवक ने अस्पताल परिसर में गाली-गलौच और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल परिसर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की तो युवक पुलिस से ही उलझने लगा। इस दौरान युवक और पुलिस के बीच विवाद होने लगा, आवेश में आकर वे एक दूसरे से मारपीट करने लगे। पुलिस ने अपराध दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version