Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओड़गी भवन का शिलान्यास

सूरजपुर :  एकलव्य आवासीय विद्यालय ओड़गी के नवीन भवन का शिलान्यास ग्राम पालदनौली विकासखण्ड ओड़गी में केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह तथा क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन पारसनाथ राजवाड़े के अतिथ्य में 12 नवम्बर 2022 को सम्पन्न हुआ। जिला सूरजपुर में 4 एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिसमे ओड़गी विकासखण्ड में 2019-20 से विद्यालय का संचालन सीबीएसई पाठ्यक्रम में किया जा रहा है। नवीन भवन के निर्माण से शासन द्वारा दी जाने वाले सुविधाओं को आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों तक सुगमता से पहुंचाया जा सकेगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए अब तक किये गए कार्यों एवं भविष्य की योजना के बारे में बताया।  उन्होए एकलव्य विद्यालय के शिक्षको, बच्चों एवं पालकों को बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दिया। विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने अपने उद्बोधन में राज्य शासन और केन्द्र सरकार के बीच समन्वय को जोर देते हुए शासन द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों के बारे में बताया।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली एवं केन्द्रीय उपक्रम वाप्कोष द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंचगण तथा बड़ी संख्या में जनप्रीतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थिति थे।

Exit mobile version