Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पूर्व मंत्री बिंदास… घर पर चल रहा रेड… घर की छत में बेफिकर होकर योगा करने में मशगूल पूर्व मंत्री, देखिए वीडियो

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पर आयकर विभाग (IT) की कार्रवाई जारी है। लेकिन, पूर्व मंत्री आयकर विभाग (IT) की कार्रवाई से बेफिकर घर के छत पर योगासन करते हुए नजर आ।

आपको बता दें कि, पिछले 48 घंटों से आयकर विभाग (IT) की छापामार कार्रवाई दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, राजधानी रायपुर सहित राज्य के कई जिलों में जारी है। इसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अलावा कारोबारी चौहान बिल्डर्स, विजय जैन, संदीप जैन, प्रदीप जैन, चंद्रभान शेरवानी, पप्पू बंसल सहित 47 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

इन रेड कार्रवाई में आयकर विभाग (IT) के सीनियर ऑफिसर भोपाल से रायपुर पहुंचे हुए हैं। बलरामपुर के राजपुर में पूर्व खाद्यमंत्री के निज सहायक सहित राजधानी रायपुर के एमएलए कॉलोनी स्थित पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर कार्रवाई जारी है। वहीं बताया जा रहा है कि, आयकर विभाग (IT) की टीम ने रेड में 2 करोड़ से अधिक नगदी, आभूषण समेत अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।

Exit mobile version