Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजधानी में बाल एंव किशोर भारती का गठन

रायपुर : सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय, बालक सरस्वती विहार रायपुर में बाल एवं किशोर भारती का गठन किया गया जिसमें सेनापति -गिरधारी नायक, उप सेनापति -टिकेश्वर पाल, अध्यक्ष -पियुष राजपूत, उपाध्यक्ष -कुलदीप यादव, सांस्कृतिक प्रमुख -हर्षवर्धन साहु, अनुशासन प्रमुख -गौरव सिंह ठाकुर, प्रार्थना प्रमुख -वेद प्रकाश साहु, क्रीडा प्रमुख -वेद यादव । जिसमें विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त आचार्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक श्री नेतराम शर्मा ने दी।

Exit mobile version