Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

चेकिंग के दौरान वाहन से 4 लाख से ज्यादा कैश जब्त, उड़नदस्ता दल ने की कार्रवाई

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश अंतरराज्यीय सीमा (CG-MP interstate Border) पामरा करंगरा बैरियर पर उड़नदस्ता दल ने 2 पिकअप वाहन में सवार 4 लोगों के पास से 4 लाख 14 हजार 500 रुपय जब्त की हैं। जिसके बाद उड़नदस्ता दल (flying squad) ने प्रकरण को गौरेला थाना के सुपुर्द कर दिया है।

आपको बता दें कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में पूरे चुनावी गतिविधियों पर विभिन्न निगरानी दलों की ओर से नजर रखी जा रही है। जिले और राज्य की सीमा से लगे बैरियर-नाकों पर स्थैतिक निगरानी दल और उड़नदस्ता दल तैनात किये गए हैं।

चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश अंतरराज्यीय सीमा (CG-MP interstate Border) पामरा करंगरा बैरियर पर उड़नदस्ता दल (flying squad) ने 2 पिकअप वाहन में सवार 4 लोगों के पास से विधिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 4 लाख 14 हजार 500 रुपय जब्त किए गए हैं। आपको बता दें कि, अब तक जिले में उड़नदस्ता दल की ओर से कुल 7 लाख 18 हजार 700 रुपए जब्त की जा चुकी है।

Exit mobile version