Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

CSPDCL आगजनी मामला : दमकल कर्मियों का होगा सम्मान, पूरे घटनाक्रम की होगी जांच – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के गुढ़ियारी स्थित सब डिवीजन दफ्तर में हजारों की संख्या में रखे ट्रांसफॉर्मरों में हुए आगजनी के मामले में दमकल कर्मियों का सम्मान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, मैं कल मौके पर गया हुआ था। वहां सभी दमकल कर्मियों से मिलकर मैंने उन्हें धन्यवाद दिया। उनका सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, इस पूरे घटनाक्रम की जांच होगी।

रायपुर : गुढियारी के सब डिवीजन बिजली दफ्तर में लगी दफ्तर... देखिए ड्रोन वीडियो

भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, सभी छत्तीसगढ़वासियों को और भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि, राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत माता चौक के पास CSPDCL के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां खुले में रखे हजारों ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए।

लगभग 8 एकड़ परिसर के स्टोर में रखे 4 हजार ट्रांसफार्मरों में 4 घंटे तक एक-एक कर धमाके होते रहे। वहीं स्टोर के पास 33 केवी के सबस्टेशन के कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गए, लेकिन सबस्टेशन को खाक होने से बचा लिया गया। वहीं इस भीषण आग में बिजली विभाग को 80 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Exit mobile version