Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

1.57 करोड़ का घपला, धान खरीदी केंद्र के 6 पर FIR दर्ज

सारंगढ़ : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सेवा सहकारी समिति बोहराबहाल धान उपार्जन केंद्र में करोड़ों रुपये के घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ है कि केंद्र में 1 करोड़ 57 लाख 21 हजार 960 रुपये का गबन किया गया है। मामले में समिति से जुड़े 6 कर्मचारियों के खिलाफ कनकबीरा पुलिस ने गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है।  आरोपियों में सहायक समिति प्रबंधक निराकर पटेल, फड़ प्रभारी निलाम्बर पटेल, बारदाना प्रभारी दिलेश्वर पटेल, धान आवक-जावक प्रभारी दिलेश विश्वकर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार पटेल और प्राधिकृत अधिकारी टीकाराम पटेल यह सब शामिल हैं। सभी के विरुद्ध पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3, 5, 306(5), 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में यह पाया गया कि धान खरीदी पंजी और विभागीय वेबसाइट की जानकारी में बहुत अंतर है।  85 किसानों के नाम पर 4633.60 क्विंटल फर्जी धान खरीदी दर्शाई गई। इसके अलावा 5071.60 क्विंटल धान की कमी भी सामने आई, जिसका मूल्य 1.57 करोड़ रुपये आंका गया है। पुरे मामले में स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने मिली भगत कर फर्जीवाड़ा किया। बोहराबहाल उपार्जन केन्द्र में धान आवक पंजी में बोगस प्रविष्टियां कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में लगी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 

Exit mobile version