Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

स्कूल जा रही महिला टीचर की सड़क दुर्घटना में मौत, साल के पहले दिन छीन गई परिवार की खुशियां

 ( संतोष देवांगन ) पाटन :  एक ओर लोग नए वर्ष की सुहानी सुबह का स्वागत में लगे रहे तो वही दूसरी ओर इस नए साल के पहले ही दिन पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत पतोरा के आश्रित ग्राम देउर झाल में रहने वाले कुर्रे परिवार की खुशियां मातम में बादल गई।





आपको बता दें कि, खिलेंदे कुर्रे की पत्नी अंबेश्वरी कुर्रे अपने CG07 AK 7721 होंडा स्कूटी पर सवार होकर ग्राम पतोरा के स्कूल जा रही थी। श्रीमती अंबेश्वरी कुर्रे पतोरा स्कूल में टीचर है। शीतकालीन सत्र की छुट्टी समाप्त होने के बाद वे आज स्कूल जा रही थी कि तभी दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग पर पतोरा नाला के पास एक तेज रफ्तार कार CG 07 CE 4960 डिजायर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।





वहीं बताया जा रहा है कि, स्कूटी और कार की टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही महिला टीचर की मौत हो गई । वहीं उसकी स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। जिस तरह से स्कूटी की एक-एक पार्ट्स बिखरे पड़े हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार कितनी स्पीड में रही होगी। इस घटना से लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला ।





Exit mobile version