Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बाप ने किया बेटे का मर्डर, प्यार के चक्कर में पड़ा था बेटा, आरोपी पिता गिरफ्तार, जानिए पूरा ? मामला..

अंबिकापुर : सुवारपारा में बाप ने अपने बेटे को प्रेम संबंध के विवाद के चलते अपने घर के आंगन में टांगी से हमला कर दिया। बता दे की इस मामले की खबर गांव में फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया। अब आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खेरवारपारा निवासी (22वर्ष) शिव कुमार पैकरा बतौली का शादीशुदा महिला भुनेश्वरी बैरागी (20वर्ष) के साथ एक दुसरे को प्यार करते थे। और शादीशुदा महिला का एक बच्चा भी है।

उसी के साथ नए साल के पहले दिन बाहर से पिकनिक मनाकर देर शाम करीब 7:30 बजे वह अपने घर प्रेमिका के संग पहुंच गया। जिसे देखकर घर वाले नाराज हो गए। वह अपनी प्रेमिका भुनेश्वरी और उसके बच्चे को अपने घर में रखने का जिद कर रहा था और शादीशुदा महिला से ही शादी करना चाह रहा था। जिसके बाद शिव कुमार का अपने माता-पिता से विवाद होने लगा, जिससे परिवार वाले नाराज हो गए और उसे वहां से ले जाने की बात करने लग गए।

शिव कुमार अपने परिजन से नाराज होकर पहले अपनी माता वैजंती को मारने दौड़ाया तो वह घर छोड़कर भाग गई। फिर अपने पिता पर लकड़ी के टुकड़े से वार करने लगा, जिससे अपने आप को बचाने के लिए पिता ने घर के आंगन में टांगी से मारकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इस विवाद के समय शादीशुदा महिला भुनेश्वरी अपने बच्चे के संग मौजूद थी, जो मारपीट को देखकर वहां से भाग निकली

जिसका अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। इस घटना के बाद रामजीत स्वयं गांव के सरपंच संजय सिंह को जाकर मामले की जानकारी दी और बताया कि उसका बेटा आंगन में गिरा हुआ पड़ा है। जिसके बाद सरपंच ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। आरोपी पिता को बतौली पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। यह मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version