बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर : कोटा क्षेत्र अंतर्गत नेवरा में किसान ने अपने घर में भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया था। फिर परिवार के सदस्य घर में आराम कर रहे थे। रात में चोरों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरे से सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार स्र्पये नगदी रकम पार कर फरार हो गए । पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की। पुलिस इस पर जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
नेवरा निवासी जय प्रकाश पात्रे किसान हैं। सोमवार को घर में भगवान सत्यनारायण की कथा रखी थी। जिसमे शामिल होने के लिए ससुराल वाले भी आए थे। इस कार्यक्रम के बाद आधी रात 1 बजे जय प्रकाश पात्रे के ससुर भगवानदास और सास शांति देवी बाहर का शटर बंद किये। कमरे में आराम करे रहे थे। सोने के बाद चोर शटर उठाकर कमरे में घुस गए।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने किसान के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। कमरे में रखी पेटी से 44 तोला चांदी के जेवर, 12 मासा सोने का लाकेट और 50 हजार नगदी रुपए चोरो ने पार कर दिए। सुबह के 4 बजे ससुर की नींद खुली। जिसके बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। फिर उन्होंने अपने दामाद को उठाकर चोरी होने की जानकारी दी। पीड़ित किसान ने घटना की शिकायत कोटा थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।