दुर्ग : किसान नेता के रूप में संघर्ष का पर्याय रहे राकेश ठाकुर को कांग्रेस हाई कमान ने दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी है। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रहते उन्होंने संगठन को नई पहचान दिलाई। जिसके बाद से श्री ठाकुर जिले की राजनीति में सुर्खियों में आए थे। वहीं जिला पंचायत सभापति रहते हुए मुखरता से ग्रामीण मुद्दों को उठाने के साथ जमीनी स्तर पर इसे लेकर संघर्ष किए जाने को लेकर भी वे काफी चर्चित रहे हैं। उन्हें जिला कांग्रेस का बागडोर सौंप कर हाई कमान द्वारा जिले में संगठन को जमीनी स्तर मजबूती देने कवायद का संकेत माना जा रहा है।
*विभिन्न मुद्दों को लेकर की जमीनी स्तर पर लगातर संघर्ष*
*मजबूत संगठन तैयार कर बनाई अपनी अलग पहचान* साथ ही किसान कांग्रेस का जिले में मजबूत संगठन तैयार कर उन्होंने किसान नेता के रूप में अपनी एक अलग छवि बनाई।
*जमीनी स्तर पर लड़ेगे सड़क की लड़ाई*