Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

डीएपी के अंतर की राशि से वंचित है किसान – ढालेश साहू

डीएपी के अंतर की राशि से वंचित किसानों ने केंद्रीय सहकारी बैंक पहुंचकर शीघ्र भुगतान करने की मांग की

अंडा ! पिछले साल किसानों को समितियों में डीएपी 1800/- के भाव से बेचा गया था जिसे केंद्र सरकार ने 600/- की सबसिडी देकर बाद में 1200/- कर दिया था और जिन किसानों ने अधिक दाम में डीएपी खाद खरीदा था उन्हें अंतर की राशि वापस लौटा दिया गया था किंतु रिसामा सोसायटी से अधिक दाम में डीएपी खाद खरीदने वाले किसानों को अंतर की राशि की वापसी आजतक नहीं की गई है,

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले रिसामा सोसायटी के प्रभावित किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सीईओ अपेक्षा व्यास से भेंट करके डीएपी के अंतर की राशि का तुरंत भुगतान करने की मांग की, बैंक के सीईओ ने बताया कि राज्य शासन को पत्र लिखकर राशि की मांग की गई है जैसे ही शासन से राशि मिलेगी किसानों को वापस कर दिया जायेगा,

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल में एड. राजकुमार गुप्त, ढालेश साहू,पंकज पांडे ,किशुन साहू , सेवक राम साहू, केदार साहू, तुलसी राम साहू, देव प्रसाद साहू , केजू राम साहू , श्री राम साहू , कीर्तन साहू , गरीब साहू आदि शामिल थे ।

 

Exit mobile version