शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़
राजनांदगांव : झांकी देखकर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार – मामा-भांजे की मौत, मां और दो बेटियां गंभीर
राजनांदगांव। ठेलकाडीह के पास आशीर्वाद ढाबा के सामने रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। झांकी देखकर लौट रहे एक परिवार की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार रिलेश और उनका भांजा मौके पर ही मौत के शिकार हो गए। वहीं रिलेश की पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों को तुरंत राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।