Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पड़ोसी देशों से कर रही है मधुर संबंध स्थापित : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने यह कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पड़ोसी प्रथम की नीति पड़ोसी देशों से मधुर संबंध स्थापित कर रही है। भारत सरकार द्वारा नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की स्थापना किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह परिकल्पना समस्त तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक स्वरूपों के सार का ज्ञान और आनंद प्राप्त करवाएगी। बता दे की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि- “जितनी दिव्य भगवान बुद्ध की शिक्षाएँ एवं उपदेश हैं, उनकी उतनी ही सुंदर व्याख्या प्रधानमंत्री श्री मोदी ने की है।

भगवान बुद्ध के महान उपदेश एवं लोक कल्याणकारी भावना विश्व को सदैव शांति एवं कल्याण का मार्ग दिखाएगी। भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को पावन शांति के दर्शन कराने में सनातन संस्कृति और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का योगदान होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा भारत-नेपाल के संबंधों और परस्पर सहयोग के रिश्तों को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।”

Exit mobile version