Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

EOW की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Big action) हुआ है। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए EOW की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। EOW की टीम ने की इस कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे ने एक किसान समर सिंह से जमीन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन चढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। वहीं, किसान ने इस अवैध मांग की शिकायत सीधे ईओडब्ल्यू से कर दी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से रिश्वतखोर पटवारी पर कार्रवाई की गई है।

EOW ने इस शिकायत के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही पटवारी ने किसान से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। फिलहाल, आरोपी (पटवारी) के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version