Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बीजापुर में फिर हुई मुठभेड़, कोबरा, DRG और STF जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप

बीजापुर : छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिला अंतर्गत पेददा कोरमा के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली कैंप छोड़ भाग निकले। जवानों ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक और दवाईयां समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली कमांडर व गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर एलओएस कमाण्डर दुला कारम की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन के लिए डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और कोबरा के जवान निकले थे. इस दौरान सुबह 8 बजे बीजापुर के पेददा कोरमा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी माओवादियों के साथ डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और कोबरा 202, 210 के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई है।

इस मुठभेड़ में जवानों ने माओवादियों का कैम्प ध्वस्त किया। और साथ ही माओवादी कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, दवाईयां, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, माओवादी साहित्य, माओवादी वर्दी और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया । आस पास के क्षेत्र में जवान सर्चिंग अभियान चाला रहे हैं।

Exit mobile version