Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भरी दिवाली में गई नौकरी, कर्मचारी दीवाली बोनस का कर रहे थे मांग

दुर्ग : भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल के हॉस्पिटल अटेंडेंट्स ने सेक्टर 1 मुर्गा चौक में बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की थी। और उन्होंने आरोप लगाया की हॉस्पिटल प्रबंधन उन्हें दीवाली का बोनस नहीं दे रहे है। साथ ही उनके पद को समाप्त करते हुए उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।

पिछले कई दिनों से बीएसपी सेक्टर-9 हॉस्पिटल के अटेंडेंट्स बोनस भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अब यह आंदोलन और तेज हो गया है। धनतेरस को बोनस न आने पर कर्मचारियों को सब्र टूट चूका है । वे लोग शनिवार शाम मुर्गा चौक में इकट्ठा हुए। इसके बाद कई घंटों तक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अस्पताल का ठेकेदार उन्हें काम से निकाल रहा है।

और इतना ही नहीं उन्हें बोनस का भुगतान भी नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में वह यह नहीं समझ पा रहे है कि दीपावली का त्योहार कैसे मनाएं। सभी कर्मचारियों ने बीएसपी प्रबंधन से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इस संकट की घड़ी में उनकी मांग को सुनने वाला कोई नहीं है।

अटेंडेंट्स का कहना है कि कोरोना काल में डॉक्टर मरीजों को हाथ तक नहीं लगाते थे। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने 100 अटेंडेंट्स को काम पर रखा था। इन सभी ने रात दिन जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की। कोरोना काल खत्म होने के बाद उन्हें धीरे-धीरे काम से निकाला जा रहा है।

Exit mobile version