Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पूर्व छात्रों का भावनाओं से भरा मिलन: घुघुवा विद्यालय में रचा गया इतिहास

पूर्व छात्रों का भावनाओं से भरा मिलन: घुघुवा विद्यालय में रचा गया इतिहास

* घुघुवा विद्यालय में पूर्व छात्रों का ऐतिहासिक मिलन, यादों ने भिगोए सबके नयन…
* पुरानी यादों के संग मुस्कुराएं चेहरे, 20 वर्ष बाद फिर गूंजा वही विद्यालय — गुरु–शिष्य संगम बना प्रेरणा का स्रोत…

दुर्ग(संतोष देवांगन): पाटन विकासखंड के ग्राम घुघुवा स्थित शासकीय उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार 25 अक्टूबर 2025 को पूर्व छात्र–छात्राओं और पूर्व शिक्षकों का मिलन समारोह ऐतिहासिक रहा। लंबे अंतराल के बाद विद्यालय परिवार एक ही छत के नीचे एकत्रित हुआ, जहां पुरानी यादें फिर से जीवंत हो उठीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे सरस्वती पूजन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूर्व शिक्षक–छात्र अपने पुराने कक्षाओं में बैठे और बीते दिनों की यादों में खो गए। लगभग दो दशक पहले की स्मृतियाँ फोटोग्राफी के माध्यम से सहेजी गईं।

इसके बाद आयोजन का दूसरा चरण “दौलत वाटिका” करगा (गभरा) रिसोर्ट में संपन्न हुआ। यहां पूर्व छात्र–छात्राओं ने अपने गुरुओं का पुष्पहार, साल–श्रीफल और पौधा भेंटकर सम्मान किया। वहीं स्वर्गवासी शिक्षकों एवं छात्रों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वातावरण भावनाओं से भर गया।

मंचीय कार्यक्रम में सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपना परिचय देते हुए अपने जीवन की यात्रा साझा की, वहीं शिक्षकों ने अपने आशीर्वचन में ईमानदारी, परिश्रम और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला। पूर्व छात्रों ने कहा कि यह आयोजन केवल एक मिलन नहीं, बल्कि जीवन में नई ऊर्जा भरने वाला अवसर रहा।

अंत में सभी ने स्नेहिल माहौल में सामूहिक भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व प्राचार्या किरण बाला वर्मा, बुलबुल दास, सुषमा परगनिया, चेलाराम नायक, रघुनाथ साहू, अनीता चंद्राकर सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल स्मृतियों का संगम बना, बल्कि पीढ़ियों के बीच संबंधों की अमर डोर को फिर से सशक्त करने वाला उत्सव भी सिद्ध हुआ।

Exit mobile version