रायपुर : दोस्तों आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाईये। क्योकि खड़ी गाड़ी जलकर खाक हो गई। बता दे की इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आ रही है। जहां खड़ी गाड़ियां जलकर भस्म हो गई।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूटरों में तेजी से आग लग गई। यह गाड़ियां शॉप के सामने जल रही थी, इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रायपुर के सदर बाजार में खड़ी 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल कर खाक हो गई।
बता दे की यह घटना शाम साढ़े 4 बजे की बताई जा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर धूप में गर्म होने से जल गई। और पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज की है। और राहत की बात यह रही कि घटना में कोई व्यक्ति नुकसान नहीं पंहुचा। आग लगने की असल वजहों का पता अब तक नहीं लगाया जा सका है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर धूप की वजह से जल गई।
कोतवाली थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि शाम साढ़े 4 बजे के वक्त आग लगने की जानकारी मिली थी। लेकिन आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। और किसी प्रकार की शिकायत पुलिस थाना में नहीं की गई है।