Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

निर्वाचन व्यय आब्जर्वर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

दुर्ग 22 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री तारीक माबूद और श्री सुकुमार सरकार ने संयुक्त रूप से आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी प्रवर्तन एजेंसियां यथा आबकारी, एस.जी.एस.टी., पुलिस, ई.ई.एम. से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक निर्वाचन तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने जिले की सामान्य भौगोलिक जानकारी के साथ मतदान हेतु अब तक की गई तैयारियों पर संबंधित नोडल अधिकारियों से चर्चा की।

एफ.एस.टी., एस.एस.टी., एक्साइज एवं पुलिस टीम को संयुक्त मॉनिटरिंग करने के सुझाव दिए। जिले के बॉर्डर पर एस.एस.टी. टीम बढ़ाने और सीजर रिपोर्ट भी बढ़ाने कहा गया। नामांकन के दौरान विडियांे टीम की मॉनिटरिंग व कव्हरेज पर ध्यान दिया जाए। इसी प्रकार मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जाए वहीं पोस्टर, बैनर में प्रकाशक का नाम हो।

निर्वाचन प्रेक्षकों ने कहा कि सी-विजिल में आवेदक की प्रकृति पर ध्यान रखी जाए। सभी प्रवर्तन एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए जिले में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर एस.एस.पी. श्री रामगोपाल गर्ग, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version