Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बुज़ुर्ग की चाकू मरकर की हत्या, शादी की खुशियां मातम में बदली, हत्यारा हुआ गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बताया जा रहा कि मृतक के बेटे की शादी होने वाली थी। घर में खुशी मातम में बदल गई। यह पूरा मामला ग्राम रामपुर चोरहा का है। जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल 2025 की दरम्यानी रात रामपुर चोरहा निवासी भागवत मार्कण्डेय की हत्या हुई थी।  पुलिस ने यह मामला दर्ज कर घटना की जांच की शुरूआत की है।

 

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, जिसमें घटना वाली रात 11.45 से 12.40 के बीच एक युवक हाथ में चाकू लेकर दौड़ता दिखाई दिया है। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को दिखाकर गांव के लोगों से पूछताछ की है । जिसे जयदीप साहू उम्र 24 वर्ष पता रामपुर चोरहा के रुप में पहचाना गया। जयदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछ्तात में उसने यह बताया कि वह ग्राम रामपुर चोरहा में ही मृतक के पड़ोस के मोहल्ले में रहता है।

 

दोषी ने बताया कि घटना वाली रात्रि को वह खाना खाकर भागवत के घर की ओर टहलने निकला था, तब मृतक भागवत मार्कण्डेय उसे देखकर गली-गलौज करने लगा। दोषी ने जब भागवत को समझाया तो उन्होंने उसे और भी गांलिया देने लगा। उस समय मृतक शराब के नशे में धुत होकर गांलिया दे रहा था, जिससे गुस्से में आकर जयदीप ने अपने घर में रखे चाकू से भागवत के कमरे में घुसकर उस पर अंधाधुंध वार किया, जिससे भागवत के गले और पीठ पर चोटे आई। मृतक के बेहोश होते ही जयदीप भागवत को छोड़कर वहां से भाग निकला था।

Exit mobile version