Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राष्ट्रपति पुरस्कृत डाॅ. देवदास के शैक्षिक नवाचार को मिला मैजिक बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

गरियाबंद : शैक्षिक नवाचार के माध्यम से देश विदेश में छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन वाले राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाध्यापक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास को मिला मैजिक बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड । यह वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्हें 35 वर्षों के शिक्षकीय जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न प्रकार के कार्य और नवाचार के लिए प्रदान किया गया है। डाॅ देवदास निरंतर दूसरों से अच्छी बातें सीखने में और समयानुकूल नये नये कार्य करने में अधिक रुचि लेते हैं। यही गुण ग्राहकता की प्रवृत्ति उनकी सफलता का मूलमंत्र है ।

इस मूलमंत्र को जो भी अपनाएंगे उन्हें सफलता जरूर मिलेगी आपको बताना चाहेंगे कि डाॅ देवदास इससे पहले भी शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा और गीतकार के रुप में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में जिला स्तरीय विदाई एवं सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा यह सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कौशल पर कार्य करने वाले जिले के पांचों विकास खंड से आए शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया यहाँ यह भी बताना जरुरी है कि कार्यक्रम आयोजक ग्राम खैरझिटी में प्रतिदिन समस्त ग्रामवासी राष्ट्रगान करते हैं। इसी प्रकार विद्यालय एवं संकुल के सभी शिक्षक ,शिक्षिका और बच्चे स्कूल ड्रेस कोड में आते हैं जिसके मार्गदर्शक है संकुल समन्वयक दिनेश सोनी। इसका अनुसरण यदि प्रत्येक विद्यालय में हो तो पूरा परिवेश अलग नजर आएगा ।

इस कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि थे पू. जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर , नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डी एस चौहान , डी एम सी श्याम चन्द्राकर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा, बीआर सी टिकेंद्र यदु , कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष लखन लाल साहू, संकुल प्राचार्य पीतांबर ध्रुव, सरपंच सियाराम ध्रुव, सर्व प्राचार्य पुरन लाल साहू, चंद्रिका साहू, जी पी वर्मा, मेघा टक्कर, संजय एक्का, ओम प्रकाश सिन्हा उग्रसेन सिद्धार दयानंद साहू प्रदीप मिश्रा ,व्याख्याता सतीश मालवीय, मीनाक्षी शर्मा, सभी संकुल समन्वयक, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी ग्रामीण जन एवं छात्र छात्राएं । संचालन प्राचार्य कुमान सिंह ध्रुव ने किया।

Exit mobile version