Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमलेश्वर के थाना चौक में ‘ई-रिक्शा और कार’ में भिड़ंत, बाल बाल बचे ‘ई-रिक्शा चालक और शर्मा परिवार

अमलेश्वर थाना के सामने ईरिक्शा और कार में भिड़ंत 8 नवंबर 2024

अमलेश्वर : नगर पालिका अमलेश्वर में भोथली-कुम्हारी रोड अमलेश्वर थाना चौक पर ई-रिक्शा और GG-17 KT 1528 रिनॉल्ट कार में भिड़ंत हो गई इससे ई-रिक्शा और कार का सामने का हिस्सा डैमेज हो गया है। वही ई-रिक्शा में सवार एक महिला को अंदरूनी चोट आई है जिसे 112 की टीम द्वारा नजदीक के अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया।⬇️शेष निचे⬇️

 आपको बतादे कि बठेना निवासी ईश्वर ढ़ीमर के नई ई-रिक्शा में सवार पाटन निवासी वृद्ध महिला सरोज शर्मा अपने परिवार के साथ रायपुर किसी जरुरी काम से जा रही थी, वही दोपहर लगभग 01 बजे विपरीत दिशा से आ रही (GG-17 KT 1528) रिनॉल्ट कार ठीक अमलेश्वर थाना के पास ‘भोथली-कुम्हारी रोड अमलेश्वर थाना’ चौक पर आपस में भिड़ंत हो गई. जिससे ई-रिक्शा और कार का सामने हिस्सा डैमेज हो गया. वही इस टक्कर से ई-रिक्शा में सवार सरोज शर्मा को अंदरूनी चोट लगने से घबराकर गई व् दर्द से रोने लगी तभी 112 के टीम भी मौके पर पहुंच गई और घायल महिला को उपचार हेतु नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया। वही वाहन पर बैठे अन्य महिलाए सुरक्षित है।`

Exit mobile version