Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जीत की चाह मे महिला ने दिया दूसरी को धक्का, देखें Video

यूके : बेटी के स्पोर्ट्स डे इवेंट में एक कॉम्पटीशन जीतने के लिए कंटेंडर मां को जमीन पर धक्का दे दिया जिसकी वीडियो अभी वायरल हुई है जिसमें एक महिला ने अपनी बेटी के स्पोर्ट्स डे इवेंट में एक कॉम्पटीशन जीतने के लिए एड दूसरी कंटेंडर मां को जमीन पर धक्का दे दिया. यूके के कोवेंट्री की 25 वर्षीय केटी मैकडरमोट शीर्ष स्थान हासिल करने और पैरेंट्स की दौड़ जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी. वह इतनी दृढ़ थी कि उसने एक साथी पैरेंट को कोहनी से धक्का मारकर बाहर कर दिया. वायरल हो रहे एक वीडियो में, लाल बालों वाली मां फिनिश लाइन पर एक पानी का छींटा मारती है. यह महसूस करने के बाद कि वह पिटने वाली है ।

Mum shoves rival to ground during sports day race as kids left mortified

घटना के बाद महिला ने बताया कि मैंने अपनी बेटी से कहा था कि मैं नंबर एक बनूंगी, इसलिए ऐसा करने के लिए मैंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मैं देख सकती थी कि वह महिला जीत रही है, इसलिए मैंने उसे झट से धक्का दिया और वह जमीन पर गिर गई. सोशल मीडिया पर कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो खूब वायरल हो गया. केटी ने कहा कि यह दौड़ जीतने के लिए जो कुछ भी करने को तैयार थी ।

केटी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया, मैं बस इस बारे में सोच रही थी कि मैं इस रेस को कैसे जीतूं. मैं उस महिला को अच्छी तरह से नहीं जानती थी. हर कोई चौंक गया था लेकिन हम बाद में सामान्य रूप से आगे बढ़े. कैटी ने अपनी गंदी रणनीति का सहारा लेने के लिए महिला से माफी मांगी है. उसने कहा, ‘यदि आप मुझे गलत समझते हैं तो मुझे दुख है कि मैंने आपको धक्का दिया. मेरा धक्का देने का कोई भी उद्देश्य नहीं था. हालांकि मुझे इसका पछतावा नहीं है, क्योंकि मैं जीत गई ।

Exit mobile version