Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

झरगांव पंचायत सचिव सरपंच के लापरवाही से गांव में नहीं होती साफ सफाई, सड़क पर फैला रहता है कीचड़, ग्रामीणों में आक्रोश

जिला प्रमुख सैयद बरकत अली के साथ रिपोर्टर नेमचंद नागेश की रिपोर्ट

गरियाबंद : जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर गोद ग्राम पंचायत झरगांव के आश्रित मोहल्ला तेतलपारा में ग्राम पंचायत की लापरवाही से मुख्य मार्ग पर नालियों में गंदगी जमा होने से कीचड़ पसरा रहता है। स्थिति ऐसी है कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को फिसलने का डर सता रहता है। ग्राम पंचायत की लापरवाही दाग लगाने का कार्य कर रही है।

तेज गर्मी में जहां सारी सड़क सूखी रहती है वही बारिश के मौसम में कीचड़ से फैला हुआ रहता है, वही सड़क गंदगी से भरी हुई है। अब मामूली बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए है। गांव से बाहर की ओर जाने वाली चार रास्तों में किसी रास्ते पर नालियों की सफाई नही की गई। जगह जगह अवरोध से घरों से निकलने वाला पानी भी सड़क में बह रही है। यहां लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानी हो रही है।

गांव में कीचड़ व जलभराव के चलते घर से बाहर कदम रखते ही लोगों की परेशानी शुरू हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत की लापरवाही से समस्या को बढ़ावा मिल रहा है। समाधान के लिए कई बार सरपंच तुकाराम पाथर और सचिव रूपेंद्र यादव को अवगत करा चुके लेकिन इस तरफ पंचायत ने कोई ध्यान नहीं दिया है

Exit mobile version